a) एक नवीनत्तम वायरस
b) कम्प्युटर हा हार्डवेयर
c) विद्वेषपूर्ण कार्यक्रम
d) प्लेग वायरस
fact : कम्प्यूटर का वायरस एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा किसी कम्प्यूटर में निहित कार्यक्रम को नष्ट किया जा सकता है.
2. इंटरनेट पर www का अर्थ है-
a) वर्ड्स, वर्ड्स, वर्ड्स
b) वाइड वर्ल्ड वर्ड्स
c) वर्ल्ड वाइड वैब
d) व्हैन व्हैर व्हाई
3. एक किलो बाईट बराबर होता है-
a) १००० बाइट्स
b) १ किलो ग्राम बाइट्स
c) १०४२ बाइट्स
d) १०२४ बाइट्स
4. याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. क्या है-
a) इंटरनेट साइट्स
b) कम्प्यूटर ब्रैंड
c) स्विट्जरलैंड में बनने वाली घडियाँ
d) शनि ग्रह के छल्ले
5. कम्प्यूटर के संदर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है-
a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
FACT : ए एल यू का तात्पर्य है. ARITHMETICAL LOGIC UNIT (अंकगणितीय तार्किक इकाई) ध्यातव्य है कि सी.पी.यू को तीन भागों में बाँट जा सकता है –CMU, CU और ALU.
6. असेम्बलर का कार्य है-
a) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
b) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
c) असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
d) असेम्बली भाषा कू उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
7. निम्न में कौन-सी एक कम्प्यूटर पद नहीं है-
a) एनालाग
b) बाइनरी कोड
c) चिप
d) मोड
8. कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है-
a) रीसेंट एण्ड एन्शियेंट मेमोरी से
b) रेन्डम एक्सेस मेमोरी से
c) रीड एण्ड मेमोराइज से
d) रिकाल ऑल मेमोरी से
9. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है-
a) BASIC
b) COBOL
c) FORTRAN
d) PASCAL
10.एक युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है.
a) मोडेम
b) मानीटर
c) माउस
d) ओ.सी.आर.
11.डब्ल्यू . आई. एल. एल. का अर्थ है-
a) विदाउट लीवर लाइन
b) विदिन लोकल लाइन
c) वायरलेस इन लोकल लूप
d) वायरलेस इन लॉन्ग लाइन
12.एस.एम.एस का अर्थ है-
a) स्विफ्ट मेल सिस्टम
b) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
c) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
d) स्पीड मेल सर्विस
13.‘कोबोल’ क्या है-
a) कोयले की राख
b) कम्प्यूटर भाषा
c) नई तोप
d) विशेष गेंद
14.कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई.सी . चिप्स किससे बनी होती है-
a) सिलिकॉन
b) तांबा
c) स्टील
d) प्लास्टिक
FACT : “इंटीग्रेटेड सक्रिट चिप्स” सिलिकॉन की बनी होती है . सन् 1958 में जे.एस. किल्वी ने एक छोटे से चिप के रूप में सम्पूर्ण “इंटीग्रेटेड सक्रिट बनाया” जिसे आई.सी. चीप कहा जाता है. इससे कम्प्यूटर आकार में छोटे होने लगे.
15.इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया –
a) डॉ. अलान एम. टूरिंग
b) कॉर्ल बेंज
c) थामस अल्वा एडीसन
d) एडवर्ड टेलर
Post a Comment
Post a Comment